पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पत्नी अमृता संग जार्ज एवरेस्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया
अविकल उत्त्तराखण्ड
मसूरी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को मसूरी के निकट जार्ज एवरेस्ट हाऊस में पारम्परिक विधि से हो रहे निर्माण कार्यों को दिसम्बर तक पूरे करने के निर्देश दिए।

जॉर्ज एवरेस्ट को हैरिटेज पर्यटन डेस्टीनेशन के रूप में विकसित करने के लिए 23 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं।
महाराज ने कहा कि जार्ज एवरेस्ट हाऊस का जीर्णोद्वार सहित गेजिंग हट, एपी थियेटर, जार्ज एवरेस्ट पीक ट्रेक रूट, सैल्फी प्वाइंट, डॉक्यूमेन्टरी मूवी, एप्रौच रोड़, मोबाइल टॉयलेट आदि कार्यों के साथ साथ वहां 5 फूड वैन भी स्थानीय दुकानदारों को दी जायेंगी।
निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान महाराज ने कहा कि जार्ज एवरेस्ट में 10 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। बाकी निर्माण कार्य वन विभाग की इजाजत मिलने के बाद शुरू कर दिए जायेंगे। वन विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद 7 करोड़ के कार्य होने हैं।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत व अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-जॉर्ज एवरेस्ट, Goerge everest, plss clik
मसूरी के सर जार्ज एवरेस्ट की संवरेगी सूरत लेकिन पारम्परिक तकनीक से