उत्तराखण्ड में बाढ़ से मुकाबले को एक्शन प्लान तैयार-महाराज

मानसून सीजन में अलर्ट रहें अधिकारी- सिंचाई मंत्री

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 8218834431

तेरह जनपद में 113 बाढ़ चौकियां स्थापित

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। मानसून सीजन को लेकर सिंचाई विभाग ने बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले नालों एवं गधेरों की साफ सफाई और निकासी के उचित प्रबंध किये गये हैं। मानसून अवधि में वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 13 जनपदों में 113 बाढ़ चौकियां स्थापित की गयी हैं। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मानसून सीजन को लेकर बुधवार को आहूत बैठक में कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही में वे कठोर फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे। सिंचाई मंत्री ने कहा कि अक्सर यह शिकायत आ रही है कि विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठाते ।

उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान बाढ़ नियंत्रण चौकियों सहित विभाग के सभी अधिकारी फोन अवश्य उठाएं। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी कुछ भी गलत करता है तो कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। उन्होंने बाढ़ व जल भराव के खतरे वाले 207 चिन्हित स्थलों में पानी की उचित निकासी के भी निर्देश दिये। सिंचाई मंत्री महाराज ने सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर दिया। सिंचाई मंत्री ने बैठक में उपस्थित और वर्चुअल जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में मौजूद बांध, बैराज व झील की कुल भंडारण क्षमता की नियमित मानिटरिंग होनी चाहिए।

सिंचाई मंत्री ने बताया कि राज्य में केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई खण्ड, देहरादून परिसर में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 8218834431 है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सभी 113 चौकियों पर आपात की स्थितियों को देखते हुए फूडपैक इत्यादि के वितरण की भी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टिहरी बांध विस्थापितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड रुपए दिए जाने हेतु केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया।

बैठक में सिंचाई सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, संयुक्त सचिव जय लाल शर्मा, सिंचाई विभाग प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह, लघु सिंचाई विभाग के एचओडी बृजेश कुमार तिवारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *