दिल्ली में देर रात तक प्रदेश भाजपा नेताओं ने किया मंथन.कांग्रेस अग्निवीर योजना व अंकिता भंडारी मर्डर पर घेर रही भाजपा को
सीएम धामी ने विपक्षी महा गठबंधन पर फिर किया ट्वीट, कहा- टुकड़े टुकड़े गैंग की राष्ट्रभक्तों के विरुद्ध एक छद्म युद्ध छेड़ने की कोशिश
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की खबर के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं का दिल्ली में जुटान हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवाओं के भविष्य से जुड़ी अग्निवीर योजना व अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वीआईपी का अभी तक पता नहीं चलने को मुद्दा बनसने की ठानी है।
यह दोनों मुद्दे युवाओं और महिलाओं से सीधे जुड़े हैं। इधर, हाल ही मेंकांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी लोकसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया।
दूसरी ओर, भाजपा कैम्प में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की काट व लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर प्रदेश भाजपा नेता दिल्ली में सिर जोड़कर बैठे। और मंगलवार की देर रात तक केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के आवास पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के शासकीय आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, उत्तराखण्ड के समस्त सांसद, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार के साथ संगठनात्मक विषयों, महा जनसंपर्क अभियान की सफलता, सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।
गौरतलब है कि अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, गडकरी ,गिरीराज सिंह व संगठन से जुड़े नेताओं के साथ प्रदेश की विकास योजनाओं ,कैबिनेट विस्तार और लोकसभा चुनाव की रणनीति के बाबत मंथन किया।
इस बीच, सीएम धामी ने दिल्ली से ही ट्वीट कर विपक्षी महागठबंधन INDiA को लेकर टुकड़े टुकड़े गैंग पर तीखा प्रहार किया।
बढ़ते देश की उम्मीदों पर वो अंधेरे जैसा छा जाते हैं, देश ने बोला “कर्म” बदलो, वो “नाम” बदल कर आ जाते हैं।
“फूट डालो राज करो” जिनके डीएनए में है ऐसी टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना कांग्रेस आज महाठगबंधन को “I.N.D.I.A” नाम देकर समस्त राष्ट्रभक्तों के विरुद्ध एक छद्म युद्ध छेड़ने का कार्य कर रही है।
एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक शक्ति के रूप में “NEW INDIA” का उदय हो रहा है वहीं दूसरी ओर परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे ये दल अपने इस ठगबंधन को “I.N.D.I.A” नाम देकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245