घंडियाल से जगमोहन डांगी
घंडियाल, पौड़ी गढ़वाल।
कोरोना काल में उत्त्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीण इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
चौखम्बा मेडिकॉज़ व स्टार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खंड के घण्डियाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश के वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एस डी जोशी एक सौ पचास से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर 60 से अधिक मरीजों की निशुल्क ईसीजी व पैथोलॉजी टेस्ट किया गया।
घण्डियाल के साधन सहकारी भवन में आयोजित इस शिविर में डॉ जोशी से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
चौखम्बा मेडिकॉज़ ग्रुप के सौजन्य से शिविर में आये 60 मरीजों का निशुल्क ईसीजी व 75 मरीजों का पैथोलॉजी टेस्ट किये गए।
वहीं स्टार क्लब श्रीनगर के सौजन्य से शिविर में आये मरीजों को मास्क सैनिटाइजर व जूस वितरित किये गए।
इस मौके पर राकेश बिजल्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता व वॉइस ऑफ माउंटेन के जगमोहन डाँगी, विक्रम पटवाल मौजूद थे।
स्टार क्लब के पी०बी० नैथानी , वेद व्रत शर्मा, नवल किशोर जोशी, अजय जोशी प्रदीप मल्ल, ग्राम उप प्रधान संजय रावत के साथ दीपक जुगरान, सुशील कुमार, नरेश भारद्वाज, मोहन पुरोहित, कंन्चन, विकास रावत, मेहर चंद आदि मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245