महिला तस्कर के पास से पुलिस ने बरामद किए अवैध कोकीन तथा नगदी
पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो, बार और होटलों में किए जाते थे सप्लाई
देहरादून। दून पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से लगभग 21 लाख रूपये की 31 ग्राम अवैध कोकीन और नगदी भी बरामद की है। बता दें कि पार्टियों के दौरान रेस्टोरेंटो, बार और होटलों में ग्राहको को बरामद कोकीन की सप्लाई की जानी थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार विदेशी महिला तस्कर कीनिया देश की नागरिक है और 2018 में टूरिस्ट वीजा पर आई भारत थी। इसके पहले दून पुलिस ने कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर और गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।
आरोपी महिला का नाम Regina Waweru Njeri जो वर्तमान में 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा की निवासी है और वह देहरादून में दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर रहती है।
Regina ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी और डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से की जाती है, जिसमें उसे कमीशन अलग से मिलता है। उसे बरामद कोकिन को बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245