उत्तराखंड की मनीषा का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन

उत्तराखण्ड में हर्ष की लहर

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भारतीय महिला हॉकी टीम में उत्तराखण्ड की मनीषा चौहान के चयन पर हर्ष की लहर है। मनीषा चौहान मूल रूप से जिला पौड़ी गढवाल के यमकेश्वर ताल घाटी के तल्ला कोटा गॉव की रहने वाली है। मनीषा की इण्टर तक शिक्षा श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर कॉगड़ी हरिद्वार में हुई। ग्रेजुएशन एसएमजैन हरिद्वार से किया और उसके बाद आईटीएम ग्वालियर से बीपीएड किया।
मनीषा क़े स्कूल कोच बलबिन्दर सिंह ने बताया कि मनीषा कक्षा 5 से हॉकी के प्रति रूझान दिखने लगा था।

स्कूल स्तर पर सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया और बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता।

मनीषा चौहान ने जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर होने वाली सभी हॉकी प्रतियोगिताओ में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुये स्कूल तथा हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है।

2016 में हॉकी इण्डिया द्वारा आयोजित हॉकी इण्डिया जूनियर वूमन नेशनल प्रतियोगिता में मनीषा चौहान ने उत्तराखण्ड राज्य की टीम का नेतृत्व किया। इस प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया तथा हॉकी इण्डिया जूनियर वूमन नेशनल कैम्प में अपनी जगह बनायी।।

चयनित टीम बेल्जियम व इग्लैंड मेंं आयोजित होने वाली एफ0आई0एच0 प्रो लीग में हिस्सा लेंगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *