डेथ ऑडिट के बाद एक दिन में मौतों का आंकड़ा 95 तक पहुंचा ! देखें पत्र।

कई अस्पतालों ने 89 कोरोना डेथ का आंकड़ा देर से दिया, मौतों का आंकड़ा छुपाया

अपर मिशन निदेशक ने 23 अस्पतालों को पत्र लिख चेताया

शनिवार को हुई 6 मौत

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून।
उत्त्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना से हुई मौत के आंकड़े ने दिल की धड़कन बढ़ा दी। दरअसल,शाम को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में कुल मौतों की संख्या 924 बतायी गई । शुक्रवार तक कोरोना से पूरे प्रदेश में हुई मृत्यु का आंकड़ा 829 था। इस हिसाब से हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कुल मौत 95 बता रही थी। जबकि शनिवार को कुल मौत 6 ही दर्शायी गयी। सच्चाई यह निकल कर आयी कि कई अस्पतालों ने कोरोना मौत का आंकड़ा छुपाया। और कोविड 19 के स्टेट कंट्रोल सेंटर को सूचना नहीं दी।

किस अस्पताल ने छुपाई कितनी मौतें

कैलाश अस्पताल देहरादून 28
महिंद्र देहरादून 24
ऋषिकेश एम्स 02
दून अस्पताल देहरादून 21
हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट 05
विनय विशाल रुड़की 02
मैक्सवेल हरिद्वार 02
रुद्रपुर जिला अस्पताल 03
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून 02

बाद में स्वास्थ्य विभाग में अपर मिशन निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी के 23 निजी व सरकारी चिकित्सालयों को भेजे गए पत्र से साफ हुआ कि  बीते दिनों में इन अस्पतालों में 89 मौतों का आंकड़ा तत्काल स्वास्थ्य विभाग को नहीँ भेजा गया। पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 से डेथ के मामले तत्काल स्टेट कंट्रोल रूम को भेजिये।

इन अस्पतालों की लापरवाही से 89 मौतों का आंकड़ा देर से सामने आया। बाद में डेथ ऑडिट में 89 मौतों का पता चला। और शनिवार की 6 मौतों को मिलाकर यह आंकड़ा 95 तक पहुंचा। इस मामले ने हॉस्पिटल व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय की भी पोल खोल दी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *