ब्रेकिंग-उत्त्तराखण्ड से नरेश बंसल जाएंगे राज्यसभा

भाजपा ने कांग्रेस के बागी के बजाय पार्टी कार्यकर्ता को तवज्जो दी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा हाईकमान ने उत्त्तराखण्ड से नटेश बंसल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। पार्टी संसदीय बोर्ड ने उत्त्तराखण्ड से राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल का नाम तय कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस के बागी विजय बहुगुणा के बजाय अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता पर विश्वास जताया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने देर रात उत्त्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की।

Uttarakhand bhajpa
नरेश बंसल

विधानसभा में भाजपा विधायकों के जबरदस्त बहुमत (57 विधायक) से प्रत्याशी की जीत तय है। कांग्रेस संख्या बल की दुहाई देते हुए पहले ही मुकाबले से हट गई है।

भाजपा प्रत्याशी 27 को नामांकन करेंगे। जरूरत पड़ने पर 9 नवंबर को मतदान होगा।

Uttarakhand rajysabha

गौरतलब है कि 24 नवंबर को राज्यसभा सदस्य राज बब्बर की सीट खाली जो रही है। अभी तक उत्तराखण्ड से राज्यसभा में भाजपा के अनिल बलूनी, कांग्रेस से प्रदीप टम्टा  प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उत्त्तराखण्ड से पैनल में विजय बहुगुणा, महेंद्र पांडे, बलराज पासी,अनिल गोयल और नरेश बंसल के नाम भेजे गए थे। इस फ़ैसले से विजय बहुगुणा कैम्प में खासी निराशा देखी गयी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *