अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बाहें चढ़ा ली। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का निर्णय लिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सीएम आवास का भी घेराव करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून में बैठकें ले रहे है। पूर्व सीएम हरीश रावत, इंदिरा ह्रदयेश, प्रीतम सिंह के अलावा विभिन्न जिलों से आये पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी देहरादून मौजूद हैं। इसी बीच, यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उछलने पर कांग्रेस गर्म लोहे पर चोट करने के मूड में है।
दूसरी ओर,भाजपा के अंदर भी इस प्रकरण को लेकर विशेष सरगर्मी देखी जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश की सुर्खियां बनने पर पार्टी इस संकट से निकलने के लिए कानून की किताबों में देर रात से माथापच्ची कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें, क्या कहा हाईकोर्ट ने, plss clik
हाईकोर्ट – उत्त्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र पर लगे आरोपों की सीबीआई जांच हो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245