ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के तबादले

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। ऊर्जा निगम में कई अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं का तबादला किया गया है।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से जारी आदेश में अभियंताओं को यथाशीघ्र नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।


अधिशासी अभियंता पूजा रानी को देहरादून ग्रामीण, प्रवेश कुमार को भगवानपुर हरिद्वार, भुवन चंद्र सत्यवर्ती को मुख्य अभियंता वितरण हल्द्वानी, कन्हैयाजी मिश्रा को अल्मोड़ा, विनोद पांडे को हल्द्वानी टेस्ट, दीन दयाल पांगती को हल्द्वानी ग्रामीण, नंदिता अग्रवाल को कमर्शियल मुख्यालय, आशुतोष तिवारी को सीएण्डपी मुख्यालय, हारून राशिद को वितरण खंड नैनीताल, एसएस उस्मान को रुड़की वितरण खंड, दीपक सैनी को खटीमा, राकेश कुमार को भिकियासैंण, अमित आंनद को रुड़की ग्रामीण, विजय सकारिया को श्रीनगर, केके पंत को श्रीनगर प्रोजेक्ट, गोपाल सिंह को रुद्रपुर टेस्ट, संजय तिवारी को ग्रामीण विद्युतीकरण खंड, गौरव सकलानी को मुख्यालय, अंकित जैन को देहरादून स्टोर, अरविंद कुमार को ज्वालापुर, प्रदीप कुमार को रायपुर देहरादून, अमित आनंद को रुड़की, राजीव चक्रवर्ती को धारचूला, प्रदीप कुमार प्रभारी को अधिशासी अभियन्ता विकासनगर और एसके गुप्ता को चंपावत भेजा गया है।

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *