हरेक थाने में साइबर एक्सपर्ट कर्मियों की तैनाती की जाय
आईजी अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से एसएसपी को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रत्येक थानों में साइबर प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती की जाय । पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये गढ़वाल रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने सीएम हेल्पलाइन और CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के साथ ही भूमि संबंधी मामलों में प्राप्त शिकायतों की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा, अवैध खनन, अवैध कटान एवं भू-माफिया आदि अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महिला संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत केस दर्ज करने के साथ ही बलात्कार, पोक्सो एवं एससी/एसटी एक्ट सम्बन्धी अभियोगों को निर्धारित समय सीमा मे निस्तारित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदेई, एसएसपी पौड़ी सुश्री पी. रेणुका देवी, एसएसपी टिहरी योगेन्द्र रावत, एसपी चमोली यशवन्त सिंह, एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट, एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत भुल्लर, एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे मौजूद रही।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245