हरक के बाद दमयंती रावत को भी बोर्ड सचिव से हटाया

श्रम सचिव हरबंस चुग ने फैसले की पुष्टि की

अविकल उत्त्तराखण्ड


देेहरादून। भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बाद अब सचिव दमयंती रावत को भी हटा दिया गया है। गुरुवार को उन्हें बोर्ड के सचिव पद से हटा दिया गया है। श्रम सचिव हरबंस चुग ने फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि बोर्ड अध्यक्ष ने दमयंती रावत को उनके पद से हटा दिया।

दमयंती रावत शिक्षाविभाग से डेपुटेशन पर इस पोस्ट पर आई थी।

यह आदेश बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष शमशेर सत्याल की ओर से किया गया।
इससे पहले पिछले सप्ताह शासन ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस लेकर श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को सौंपी थी।

इस मुद्दे पर हरक सिंह साफ कह चुके हैं कि सीएम को मुझे बोर्ड पद से हटाने का अधिकार नही है। अब सचिव को हटाने से इस मुददे के जोर पकड़ने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें, plss clik

न वो हनक न ही वो खनक,, क्या यही है पुराने हरक, देखें वीडियो

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *