शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श
संबंधित जिलाधिकारियों से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही श्रीनगर के रूप में एक और नगर निगम अस्तित्व में आ जाएगा। सरकार, श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम और नगर पंचायत भगवानपुर को नगर पालिका में उच्चीकृत करने के साथ ही 9 नई नगर पंचायतें बनाने की कसरत में जुट गई है। नगर निगम ऋषिकेश के सीमा विस्तार पर भी तेजी से काम चल राह रहा है।
शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। नए प्रस्तावित निकायों से संबंधित जिलों के जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े। सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
वर्तमान में राज्य में आठ नगर निगम, 41 नगर पालिका परिषद और 43 नगर पंचायतें हैं। नए निकायों के अस्तित्व में आने पर इनकी संख्या 101 हो जाएगी।
प्रस्तावित नगर पंचायत
हरिद्वारः रामपुर, पाडलीगुर्जर, इमलीखेड़ा व ढंडेरा
ऊधमसिंहनगरः लालपुर, नगला व सिरोरीकलां
बागेश्वरः गरुड
पौड़ीः थलीसैण
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245