हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, भाई को बचा लिया गया लेकिन बहनों का सुराग नहीं
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के छठा घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगनहर में नहा रहे छोटे भाई को बहते देख उसे बचाने के लिए दो नाबालिग बहनें भी पानी में कूद पड़ीं। भाई को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दोनों बहनें गंगनहर के तेज बहाव में लापता हो गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मथुरा निवासी राजेश अपने परिवार के साथ फिलहाल सलेमपुर, सिडकुल में रह रहे हैं। सोमवार को राजेश अपने बच्चों — मीनाक्षी (15), ईशा (14) और एक बेटे (13) के साथ गंगनहर में नहाने के लिए छठा घाट पहुंचे थे। नहाते समय उनका छोटा बेटा बहने लगा। उसे बचाने के प्रयास में मीनाक्षी और ईशा भी कूद गईं। भाई को तो किनारे तक खींच लिया गया, लेकिन दोनों बहनों को गंगनहर का तेज बहाव बहा ले गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाश जारी रखी है।

