विरोध करने पर न्यायिक अधिकारी के पति से भी मारपीट
हरिद्वार बाइपास पर शर्मनाक घटना, मुकदमा दर्ज
देहरादून। हरिद्वार बाइपास पर शनिवार रात को एक बेहद शर्मनाक घटना घटी, जहां कुछ लोगों ने एक बेजुबान कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर आरोपियों ने न्यायिक अधिकारी के पति गगन कुमार के साथ मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार में तैनात न्यायिक अधिकारी के पति ने जब देखा कि अजबपुर के पास कुछ लोग एक निर्दोष कुत्ते को बेरहमी से पीट रहे हैं, तो उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपी आक्रोशित हो गए और उनके साथ हाथापाई कर दी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विशाल और पंकज विश्वकर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेजुबान जानवर भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और उन्हें भी सम्मान और सुरक्षा का अधिकार है। ऐसी घटनाएं संवेदनशीलता की कमी को दर्शाती हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245