प्राधिकरण को ₹258 लाख की आय
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा 30 अप्रैल से 21 मई तक सुशासन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
इन कैम्पों के माध्यम से एकल आवासीय भवनों एवं 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति सरल प्रक्रिया से की जा रही है। 30 अप्रैल, 2 मई और 5 मई को हरिद्वार, रुड़की और भगवानपुर में आयोजित कैम्पों में कुल 302 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 250 भवन मानचित्र स्वीकृत किए गए। इससे प्राधिकरण को लगभग ₹258.08 लाख की आय प्राप्त हुई है।

आगामी 14 कैम्पों से ₹800 लाख तक की संभावित आय
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा 7 मई से 21 मई 2025 तक हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर और बहादराबाद क्षेत्रों में कुल 14 और कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
अनुमान है कि इन कैम्पों से ₹700 से ₹800 लाख तक की आय हो सकती है।
इन कैम्पों में पंजीकृत वास्तुविदों, अभियंताओं एवं मानचित्रकारों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे स्वीकृति प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बन रही है। प्राधिकरण को आशा है कि आगामी कैम्पों में भी यह सहयोग जारी रहेगा।

