अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने सात आईएएस व दो पीसीएस समेत 10 अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया। मंत्री रेखा आर्य से विवाद में चर्चा में आये अपर सचिव वी षणमुगम से निदेशक समेतिक बाल विकास परियोजना आईसीडीसी की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है। आईएस डॉ राजेश कुमार को पेयजल व सिंचाई का अतिरिक्त कार्य दिया गया।
आईसीडीएस अब प्रभारी सचिव हरि चन्द्र सेमवाल देखेंगे। षगुमुगम अब अपर सचिव वित, साामान्य प्रशासन के अलावा निबंधक सहकारिता का काम देखेंगे। निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी अभी तक बीएम मिश्रा के पास थी। इसके अलावा राम विलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास का कार्यभार वापस लेकर वंदना सिंह को दिया गया है।
रुद्रपुर की उप नगर आयुक्त रिंकू नेगी को रुद्रपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ंहै।
आईएएस विनोद कुमार सुमन को आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार देते हुए सचिवालय प्रशासन पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को दिया गया है। और सचिव सुनील श्री पांथरी से आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के प्रभार हटा लिया गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245