अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून
अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि में बनी संजय दत्त की तोरबाज मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी। फ़िल्म के केंद्र में अफगानिस्तान में छोटे बच्चों को सुसाइड दस्ते में शामिल करने की कहानी है।
लिहाजा अफगानिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने व शांति की बहाली के लिए संजय दत्त बच्चों की एक क्रिकेट टीम बनाते है।
फ़िल्म में बॉलर इमलाल के किरदार में देहरादून में पढ़े लिखे व मूलतः कोटद्वार निवासी कान्हा नेगी का विशेष रोल है।
अफगानिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने व शांति की बहाली के लिए संजय दत्त बच्चों की एक क्रिकेट टीम बनाते है। इसमें वह अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय के रिफ्यूजी इमलाल को मुख्य बॉलर की जिम्मेदारी देते हैं। क्रिकेट में इमलाल का मुकाबला अफगानी पठान /पख्तून बच्चों के साथ होता है।इमलाल (कान्हा नेगी) अपनी बॉलिंग स्किल से सभी का दिल छू लेता है।
तोरबाज फ़िल्म की शूटिंग किर्गिस्तान के बिश्केक व बलिगची में 40 दिन तक हुई। फिल्म की अभिनेत्री नरगिस फारुखी है। कान्हा ने बताया कि संजय दत्त सर का व्यवहार बहुत ही फ्रेंडली था। उन्हें जब पता चला कि मैं देहरादून से हूँ तो बोले कि वे कोलहुखेत गए है।
फिल्म में कान्हा समेत बच्चों के अभिनय की तारीफ हो रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245