हरबर्टपुर में स्माइल स्कूल के पास हुआ हादसा
घायल लेहमन अस्पताल में भर्ती
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। देहरादून से आ रही एक कार हरबर्टपुर में सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विकासनगर पुलिस के अनुसार देहरादून से आ रही एक कार हरबर्टपुर में स्माइल स्टोर के सामने सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से लेहमन अस्पताल भिजवाया, जहां सुरेंद्र रावत 65 पुत्र सुधा सिंह निवासी विकासनगर तथा जनक सिंह तोमर पुत्र जीवन सिंह निवासी लांघा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, मनोज पुत्र चेत सिंह निवासी ग्राम कोटडा, सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा और दलबीर सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया।