अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा को सौंपा गया मांग पत्र
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चयन प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट देने की मांग को लेकर शिक्षकों ने अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा पदमेंद्र सकलानी को मांग पत्र सौंपा।

शिक्षकों का कहना है कि सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के बावजूद चयन प्रोन्नत वेतनमान पर एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ केवल उन लगभग एक हजार शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जबकि शेष शिक्षकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य सभी विभागों में चयन प्रोन्नत पर इंक्रीमेंट दिया जा रहा है, लेकिन विद्यालयी शिक्षा विभाग में इसे लागू नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों ने मांग की कि समानता के आधार पर सभी को चयन प्रोन्नत वेतनमान पर इंक्रीमेंट दिया जाए।

