देहरादून। भवन मानचित्र की जटिल प्रक्रिया को अब सरल कर दिया है। एकल आवास का नक्शा 15 दिञ व व्यवसायिक भवन का मानचित्र 30 दिन में स्वीकृत होगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अब विभिन्न प्रकार के भवनों के मानचित्र तय सीमा में स्वीकृत होंगे। समय सीमा का ड्राफ्ट फाइनल कर सम्बंधित विभागों को भेज दिया गया है। नगर विकास सचिव शैलेश बगौली ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए।



