शुक्रिया उत्तराखंड सरकार। कोरोना आतंक की दस्तक के बाद मैंने निरीह, बेसहारा,बेजुबान पशुओं के समक्ष होने वाले भोजन की समस्या प्रमुखता से उठायी। पशु प्रेमियों ने भी इस दिशा में अपने स्तर से भरपूर सहयोग की बात कही। सोशल मीडिया के जरिए यह बात PMO, cm त्रिवेंद्र जी समेत देश के कई अन्य मजबूत मंचों तक पहुंची है। यह खुशी की बात है कि आज 24 मार्च को उत्तराखंड सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को lockdown की अवधि में इन बेसहारा पशुओं के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए है। केंद्र के निर्देश पर यह व्यवस्था अब पूरे देश के इन बेसहारा पशुओं के लिए भी की जाएगी। शुक्रिया मेरे सभी पशु प्रेमियों। आपके सहयोग के लिए अभिभूत हैं ये
मूक हमारे साथी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245