अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग के निदेशक व शासन में अपर सचिव षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस उप महानिरीक्षक व एसएसपी की बाकायदा पत्र लिख कर ढूंढने को कहा है।
पत्र में मंत्री ने हाल ही में विभाग में हुए टेंडर की धांधली बाजी का भी जिक्र किया है। यह टेंडर मंत्री ने रद्द कर दिया था। बताया जाता है कि षणमुगम ने एक संस्था को यह टेंडर दे दिया था। पत्र में लिखा गया है कि तीन दिन से षणमुगम उनका व निजी स्टाफ का फोन नहीं उठा रहे है। या तो उनका अपहरण हो गया है या फिर वेभूमिगत हो गए है।
मंत्री का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त टेंडर को लेकर मंत्री रेखा आर्य और षणमुगम में मतभेद की चर्चा भी सत्ता के गलियारों में तैर रही है। षणमुगम की छवि काफी बेहतर मानी जाती है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245