मंत्री धन सिंह, हरक सिंह, इंदिरा, विस अध्यक्ष प्रेमचन्द्र,विधायक करण मेहरा, पुष्कर धामी कोरोना संक्रमित
मंगलवार को प्रदेश में 874 कोरोना संक्रमित व 11 का निधन। देखें हेल्थ बुलेटिन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी गोपाल रावत का आज कोरोना से निधन हो गया। स्वंय सीएम ने सोशल मीडिया में यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने पर दून अस्पताल में भर्ती हुए। ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। बाद में तबियत खराब होने के बाद उन्हें फिर एम्स में भर्ती कराया गया था।
कुछ दिन पूर्व ही सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी हरि सिंह की भी कोरोना से मृत्यु हुई।
उधर, बुधवार से शुरू हो रहे उत्त्तराखण्ड विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता करण मेहरा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पूर्व में नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश भी पॉजिटिव होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हुए।
इस बीच, मंगलवार को राज्य मंत्री धन सिंह रावत के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आयी। धन सिंह रावत केदारनाथ से वापस हो लिए। धन सिंह रावत उमा भारती के साथ केदारनाथ गए थे। वे वहां कई लोगों से मिले। इसके अलावा वन मंत्री हरक सिंह रावत के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आ रही है। हरक सिंह आज सीएम त्रिवेंद्र के साथ आनंद वन के लोकार्पण कार्यक्रम में थे।
भाजपा विधायक पुष्कर धामी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इधर, कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता करण मेहरा के अस्वस्थ होने से विधानसभा सत्र में नेता विपक्ष की भूमिका में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल व काजी निजामुददीन दिखाई दे सकते है।
एक दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्यवाही में कई विधायक वर्चुअल हिस्सा लेंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245