अब जन प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के बाबत जारी होगी एसओपी

भाजपा विधायक चमोली की सीएम से भेंट के बाद मुद्दे पर पड़ी बर्फ

नौ नवंबर को सम्मानजनक सीट नहीं मिलने पर विधायक चमोली को आ गया था गुस्सा

अविकल थपलियाल

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में उचित सम्मान नहीं मिलने व प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर गुस्साए भाजपा विधायक विनोद चमोली ने सीएम धामी से भी अपनी बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए।

शुक्रवार को विधायक चमोली ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था।

गौरतलब है कि गुरुवार को विधायक चमोली ने पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर कार्यक्रम का बहिष्कार कर सनसनी मचा दी थी।

नौ नवंबर को हुए घटनाक्रम के बाद विधायक चमोली ने गुरुवार को बयान जारी कर सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान कर अपनी ही सरकार को सकते में डाल दिया।

चमोली ने अधिकारियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल के सम्बंध में एसओपी जारी होनी चाहिए।

केदारनाथ उपचुनाव की गर्मी के बीच अपनी ही पार्टी के विधायक के गर्म मिजाज को देखते हुए सीएम ने तत्काल पहल करते हुए उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।

धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई शिष्टाचार भेंट के बाद एक नयी एसओपी जारी होने की उम्मीद जग गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *