पहली किशर में 380.20 करोड़ जारी, सीएम ने जताया आभार
देखें, किस मद में क्या मिला
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार, 37 विकास योजनाओं को मिलेगा लाभ
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 615 करोड़ रुपये की विशेष पूंजीगत सहायता (Special Assistance to States for Capital Investment – SASCI) स्वीकृत की है, जिसमें से 380.20 करोड़ रुपये की पहली किश्त राज्य को जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सहायता उत्तराखंड को विकास के अगले चरण में ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की “विकास के दशक” की संकल्पना को साकार करने हेतु राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है, और केंद्र सरकार का निरंतर सहयोग उत्तराखंड के लिए संबल प्रदान कर रहा है।
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्य को भेजे गए पत्र के अनुसार, यह सहायता वर्ष 2025-26 की 37 योजनाओं के लिए दी जा रही है, जिनके लिए राज्य सरकार ने 619.42 करोड़ रुपये की मांग की थी।
प्रमुख योजनाएं और स्वीकृत धनराशि:
राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण हेतु: ₹218.45 करोड़
सौंग बांध पेयजल परियोजना हेतु: ₹70 करोड़
घाटों, बाईपास सड़कों और ड्रेनेज निर्माण हेतु: ₹36.18 करोड़
6 पुलिस थानों और 14 रिपोर्टिंग चौकियों के भवन निर्माण हेतु: ₹10 करोड़
यू-हब स्टार्टअप हब के निर्माण हेतु: ₹10 करोड़
जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन योजनाएं: ₹35 करोड़
विद्युत पारेषण लाइनों का निर्माण: ₹47.33 करोड़
उच्च व तकनीकी शिक्षा संस्थानों का निर्माण: ₹82.74 करोड़
आईएसबीटी व आधुनिक कार्यशालाओं का निर्माण: ₹25 करोड़
डाकपत्थर बैराज व इच्छाड़ी बांध के पहुंच मार्ग: ₹34.72 करोड़
ऋषिकेश में मल्टीलेवल पार्किंग, आढ़त बाजार पुनर्विकास, विद्युत वितरण भूमिगत कार्य: ₹45.58 करोड़
यह विशेष सहायता राज्य में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

