Prof पीसी जोशी बनाये गए vc
नई दिल्ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की मंजूरी के बाद दिल्ली विवि के वीसी योगेश त्यागी को निलंबित कर दिया गया। जब तक त्यागी के खिलाफ जांच चलेगी तब तक वे निलंबित रहेंगे। प्रोफेसर पीसी जोशी वाइस चांसलर बनाये गए हैं । केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव चंद्र शेखर कुमार ने बुधवार को आदेश जारी किए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने DU के रजिस्ट्रार को सूचित किया कि त्यागी पद पर रहते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं लिहाजा वे अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे। त्यागी 10 मार्च 2016 को बने थे DU के वीसी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो नियुक्तियों को लेकर विवाद हुआ था । मामले के तूल पकड़ने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाज़त मांगी थी। मंगलवार रात को राष्ट्रपति ने वाइस चांसलर के खिलाफ जांच को हरी झंडी दे दी।
क्या है विवाद
योगेश त्यागी दो जुलाई को एम्स में भर्ती थे। सरकार ने त्यागी के वापस लौटने तक जुलाई माह में प्रति कुलपति पी सी जोशी को कुलपति का प्रभार सौंप दिया था।
नाराज योगेश त्यागी ने जोशी को प्रति कुलपति के पद से हटाकर उनकी जगह विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड की निदेशक गीता भट्ट को नियुक्त कर दिया था। इस फैसले के बाद झगड़ा काफी बढ़ गया था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245