15 अक्टूबर से उच्च शिक्षा में प्रयोग व रिसर्च से जुड़े संस्थान स्नातकोत्तर छात्रों के लिए खोले जा सकेंगे।
गुरुवार को हुई बैठक में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, डीएम की रिपोर्ट व कैबिनेट की बैठक के बाद लिय्या जाएगा।
कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर के बाद
जिला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट केे आधार पर खोलने का फैसला लिया जाएगा।
सिनेमा / थियेटर / मल्टीप्लेक्स/
मनोरंजन पार्क/
सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / सांस्कृतिक / धार्मिक सभाओं सहित कई अन्य मामलों में राज्य सरकार केंद्रकी guideline का पालन करेगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245