अविकल उत्तराखंड
विभागीय पदोन्नति चयन समिति की बैठक 30-08-2022 में की गयी संस्तुति के क्रम में परिवहन आयुक्त संगठन, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत निम्नलिखित प्रवर्तन सिपाहियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रवर्तन पर्यवेक्षक (वेतनमान 25500-81100, वेतन स्तर -4) के पद पर प्रोन्नत किया जाता है:
परिवहन आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने किए प्रोन्नति आदेश
उक्त पदोन्नति रिट याचिका संख्या – 74 / एन०बी० / डी0बी0 / 2020 श्री अनन्त राम रावत व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगी।
लं सम्बन्धित सम्भागीय / सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त पदोन्नत कार्मिकों से शासनादेश संख्या-53697 / 2022 दिनांक 01-08-2022 में विहित व्यवस्थानुसार इस आशय का बंधपत्र प्राप्त करते हुए इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि प्रथम पदोन्नति के लिये अर्हकारी सेवा का न्यूनतम आधा भाग उनके द्वारा अनिवार्य रूप से दुर्गम स्थान पर तैनाती के रूप में व्यतीत किया जायेगा ।
- उक्त पदोन्नति पूर्णतः अस्थायी है एवं उन्हें किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के उनके मूल पद पर प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
- 6. सम्बन्धित कार्मिक 02 वर्ष की परिवीक्षाधीन अवधि में रहेंगे सम्बन्धित कार्मिकों के तैनाती आदेश पृथक से निर्गत किये जायेंगे ।
( अरविन्द सिंह ह्याँकी) परिवहन आयुक्त |
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245