RTE के तहत प्राइवेट स्कूल में 2499 बच्चों को मिला दाखिला

लाटरी के जरिये हुआ चयन, 7 सितम्बर को स्कूल में लगेगी चयन सूची,देखें जिलेवार कितने बच्चों को मिला दाखिला

RTE के तहत 17333 सीटें थी। 3085 आवेदन सही पाए गए। इनमें 2499 को दाखिला मिला। बाकी योग्य बच्चों को इसलिए चयन नहीं हो सका क्यों कि उनके पसन्द के विद्यालय में सीटें फुल हो गयी थी।

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि आज शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ब) के अन्तर्गत 25 प्रतिशत कोटे में वर्ष 2022-23 के लिए प्राइवेट स्कूलों में होने वाले प्रवेश के संबंध में राज्य के सभी 13 जिलों के लिए द्वितीय चरण की आॅनलाइन लाॅटरी निकाली गयी। इसके तहत 2499 बच्चों का प्राइवेट स्कूल में दाखिला होगा।

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ0 मुकुल कुमार सती ने बताया कि लाॅटरी मेें चयनित बच्चों की सूची जिलों के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 07 सितम्बर को चस्पा की जाएगी। बच्चों/अभिभावकों द्वारा चयन की सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://www.rte121c-ukd.in में जाकर प्राप्त की जा सकती हैं। जिन बच्चों का चयन हुआ है, वह संबंधित विद्यालय से सपम्र्क कर प्रवेश सेे संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करें।

उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र सही पाए गये हैं, उन्हीं को लाटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है तथा लाटरी से सम्बन्धित सूचना आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के मोबाइल नम्बर पर दी गई है। चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा लाॅटरी घोषित होने के बाद 21 सितम्बर सेे विद्यालय से सम्पर्क कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करें निर्धारित समय तक प्रवेश हेतु उपस्थित न होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश निरस्त समझा जाएगी।


लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान शिक्षा का अधिकार प्रकोष्ठ से उप राज्य परियोजना निदेशक एम0एम0 जोशी, राज्य समन्वयक संदीप उनियाल, इण्डस एक्शन संस्था की लीड आॅपरेशन्स क्रिश काॅलिन एवं उप राज्य प्रमुख सचिन पाल आदि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *