5 अगस्त 2020-,शिला पूजन-12 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक
शिला पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने मिट्टी माथे से लगाई
अविकल उत्तराखण्ड ब्यूरो
अयोध्या में पौराणिक राम जन्म भूमि में राम मन्दिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, सर संघ संचालक मोहन भागवत व योगी आदित्यनाथ ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस मौके पर चयनित शिलाओं का पूजन किया गया। दोपहर 12 बजकर 44 मिनट शुभ मुहूर्त पर शिलान्यास किया गया। मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास कार्यक्रम 12 बजकर 45 मिनट तक चला।
पूजन शिला रखने के बाद शिलान्यास स्थल की परिक्रमा की गई। पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने पवित्र जन्म स्थल की मिट्टी माथे से लगाई।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन कर साष्टांग प्रणाम किया। हनुमान गढ़ी के भी दर्शन किये। आरती व परिक्रमा भी की।
इस मौके पर बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतम्भरा, उमा भारती, उत्तराखण्ड के धर्म एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज समेत साधु संत मौजूद थे।
शिला पूजन के बाद पवित्र राम जन्म स्थल में शीश नवाया और मिट्टी माथे से लगाई
उत्तराखंड के मुख्ययमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम टीवी पर देखा और खुशी व्यक्त की। इससे पूर्व मुख्यमन्त्री ने बुधवार की सुबह फोर्टिस अस्पताल में रूटीन चेकअप भी करवाया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245