हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में जितेंद्र त्यागी को हुई जेल

गिरफ्तारी के विरोध में यति नरसिंघानन्द गिरी अन्न जल त्याग अनशन पर बैठे

गुरुवार की शाम नारसन बार्डर से किया था गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार धर्मसंसद के चर्चित हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार मुस्लिम से हिन्दू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को गुरुवार की देर शाम जेल भेज दिया गया। 
यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को जेल भेजे जाने के खिलाफ यति नरसिंघानन्द ने सर्वानन्द घाट पर अन्न जल त्याग अनशन शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि वसीम रिजवी को हेट स्पीच मामले में दर्ज एक मुकदमे में रविवार की शाम ही यूपी हरिद्वार सीमा पर नारसन से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने के बाद रात में ही उन्हें सीजेएम की अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट में जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस चर्चित मामले में  कल अदालत में फिर सुनवाई होगी।

इससे पूर्व हिरासत  में लेने के बाद महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंदरा को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत का कहना है । उन्हें नोटिस तामिल कराया जाएगा।

कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस नेता व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार का इस मामले में जवाब तलब किया।

इस मामले के सुप्रीम कोर्ट तक पंहुच जाने पर राज्य सरकार और पुलिस पर जब दबाव बढ़ा तो आज देर शाम पुलिस ने वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, यति नरसिंघानन्द ने कहा कि वह वसीम रिजवी को छोड़े जाने के बाद ही जल ग्रहण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते 11दिसंबर को हरिद्वार की धर्म संसदमें भड़काऊ भाषण देने पर वसीम रिजवी व अन्य के खिलाफ  ज्वालापुर निवासी गुलबहार की शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली में धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में जांच के बाद अन्य संतों के नाम भी एफआईआर में जोड़े गए थे। इससे नाराज होकर संतों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी।

अब गुरुवार को वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के बाद     इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

Pls clik

शिक्षक ट्रांसफर- कोई कार्यमुक्त नहीं होगा और कोई तैनाती भी नहीं

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *