महाकुम्भ-अंतिम शाही स्नान में नियमों का पालन कर लगी गंगा में डुबकी

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। महाकुम्भ के अंतिम शाही स्नान में साधु संतों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अंतिम शाही स्नानमें गंगा में डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाने का क्रम शुरू हो गया था। हालांकि, कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने अखाड़ों से प्रतीकात्मक स्नान की सलाह दी थी।नतीजतन, काफी साधु संत अंतिम शाही स्नान से पहले ही हरिद्वार से चले गए थे।

मंगलवार को हुए शाही स्नान पर अधिकतर घाटों पर सूनापन नजर आया। हरकी पैड़ी पर काफी खुला खुला से दृश्य नजर आया। जहां साधु संत इत्मीनान से गंगा में डुबकी लगा रहे थे।

हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ 2021 के आखिरी शाही स्नान (चैत्र पूर्णिमा) पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन घाटों पर मंदिरों में अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने मां गंगा से कोरोना महामारी के खात्मे की प्रार्थना की।
शाही स्नान के दौरान साधु-सतों और श्रद्धालुओं ने केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह पालन किया। अखाड़ों से साधु-संत सीमित संख्या में प्रतीकात्मक स्नान के लिए ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहुंचे।


निरंजनी अखाड़े के संत, सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी के नेतृत्व में प्रतीकात्मक शाही स्नान के लिए आज सबसे पहले हरकी पैड़ी पर पहंुचे। मेलाधिकारी दीपक रावत ने संतों का स्वागत किया। आराध्य देव और मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रतीकात्मक शाही स्नान करने के बाद संत वापस लौट गए।
दूसरे क्रम में शाही स्नान के लिए जूना अखाड़ा, श्री अग्नि और आवाहन अखाड़े के साधु-संत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि के नेतृत्व में हर हर महादेव का जयघोष करते हुए ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहुंचे।किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी अपने अखाड़े के संतों के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया।


अगले क्रम में श्री महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ेे के साधु-संत स्नान के लिए ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। इसके बाद अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के संतजन शाही स्नान के लिए ब्रह्मकुंड पर पहुंचे।


निर्वाणी अणि अखाड़े के महंत गौरीशंकर दास ने शाही स्नान में आए साधु-सन्यासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्नान की अपील की। साथ ही उन्होंने केंद्र और उत्तराखंड सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। इसी क्रम में अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अणि और श्री निर्वाणी अणि अखाडे़ के संतजन भी शाही स्नान को पहुंचे। श्रीमहंत धर्मदासए श्रीमहंत गौरीशंकर दासए श्रीमहंत राजेन्द्रदासए रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज सहित अन्य संतों ने शाही स्नान किया। इसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन, श्री पंचायती नया उदासीन और सबसे आखिर में श्री निर्मल पंचायती अखाड़े के साधु-संतों ने शाही स्नान कर मां गंगा से सभी के कल्याण की कामना की।

इधर, देहरादून में मंगलवार की सुबह कर्फ्यू में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। और आने जाने वालों से पूछताछ की।

Pls clik

चुनावी व कोरोनाकाल में बिजली हुई महंगी, विपक्ष घेरेगा तीरथ सरकार को

मित्रों, कल से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी, भाजपा विधायक के ट्वीट पर विवाद

तीरथ कैबिनेट के खास फैसले, देखें

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *