प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. गौरीकुंड से श्री केदारनाथ के लिए रोपवे की रखी आधारशिला
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार पहुंचे बाबा केदार के धाम
पीएम मोदी हिमाचली टोपी व सफेद पोशाक में पहने नजर आए
अविकल उत्तराखंड
केदारनाथ/बद्रीनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा शुरू की । पहले चरण में सुबह केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजा-अर्चना की और फिर विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पीएम बनने के बाद मोदी आज छठी बार केदारनाथ आये।
सीमांत गांव माणा से पीएम मोदी live देखिये
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की सुबह जॉलीग्रांट पहुंचे। राज्यपाल, सीएम ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में रुद्राभिषेक करने के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि में कुछ समय व्यतीत किया।
गुरुवार को केदारधाम में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को धाम में चटख धूप खिली हुई थी। बर्फ से लकदक आस पास की चोटियां चांदी की माफिक चमक रही थी।
धार्मिक कार्यों को सम्पन्न करने के बाद पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं व तीर्थ पुरोहितों के अभिवादन के बाद गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। 1267 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 9.7 किमी. के इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी। गौरीकुंड से श्री केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं, इस रोपवे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। यह मजदूर साल भर विकट मौसम में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं।
केदारनाथ धाम दर्शन के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम धामी कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक श्रीमती शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
देखें पीएम मोदी की केदारनाथ धाम यात्रा का लाइव लिंक
शिलान्यास की गई परियोजनाओं का विवरण
3400 करोड़ रुपये से अधिक की रोपवे और सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। जिनमें गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब दो नई रोपवे परियोजनाओं भी शामिल थी। केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है। इन दोनों रोपवे को लगभग 2430 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं – माणा से माणा पास (एनएच – 07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच107बी) तक – सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और कदम साबित होंगी। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये परियोजनाएं रणनीतिक दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होंगी।
देखें, बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना का live link
Pls clik, देखें सीमांत माणा गांव में पीएम मोदी ने क्या कहा
अब बार्डर से शुरू होगी समृद्धि व खुशहाली की यात्रा- मोदी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245