तीर्थ पुरोहितों के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाएंगे, केंद्र से संवाद जारी-धामी

देवस्थानाम बोर्ड के मुद्दे पर बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने सीएम से की मुलाकात

कैबिनेट बैठक 10 नवंबर को

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पीएम मोदी के प्रस्तावित केदारधाम दौरे से ठीक पूर्व बद्रीनाथ धाम से जुड़े श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने सीएम धामी से भेंट की। मंगलवार को सचिवालय में हुई मुलाकात में प्रतिनिधियों ने सीएम को देवस्थानम बोर्ड से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट किए।

     मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी से भी वार्ता की और चार धाम पुरोहित पुजारियों की भावनाओं से अवगत कराया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से भी इस विषय मे संवाद कर रही है। हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी। हम सकारात्मक, धनात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान तथा धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के केदारधाम में विरोध के बाद हक हुकुकधारी महापंचायत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के विरोध का ऐलान कर हलचल मचा दी है। पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे है।

कैबिनेट बैठक 10 नवंबर को

मंत्रिमण्डल बैठक 10 नवम्बर, 2021 को 5:00 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी|

Pls clik-देवस्थानाम बोर्ड के गठन से नाराज तीर्थ पुरोहितों का विरोध जारी

मोदी के दौरे से पहले तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र रावत को केदार से बैरंग लौटाया

फैसला- अशासकीय विद्यालयों में अब हो सकेंगी नियुक्ति, रोक हटी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *