सुबह ओ शाम सिर्फ चारधाम- चारधाम जाम… इंतजाम और मशीनरी हलकान

हेमकुंड साहिब यात्रा 22 मई से। यमुनोत्री पैदल रूट पर ऑक्सीजन की सुविधा। रजिस्ट्रेशन उपलब्धता की जांच करने के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू करें तीर्थयात्री। बद्री-केदार में 3 लाख 18 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक मौत के अलावा कई कमियां उजागर होने व केंद्रीय दखल के बाद शासन -प्रशासन हरकत में दिख रहा है। उत्तरकाशी जिले में तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन देने की फोटो वॉयरल हो रही है। तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा शुरू करने को कहा जा रहा है। परिवहन विभाग के आयुक्त रणवीर चौहान स्वंय मौके पर खड़े होकर वाहनों की जांच से जाम लगने की स्थिति से निपटते हुए नजर आए।

दूसरी ओर, चारधाम की ओर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे है। 15 मई की शाम तक बद्री-केदार धाम में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कई जगह होटलों-धर्मशाला में अधिक किराया वसूलने की खबरें भी वॉयरल हो रही है। कुल मिलाकर इस समय धामी सरकार की मशीनरी चारधाम यात्रा मार्ग पर फोकस किये हुए है। भारी भीड़ को देखते हुए सरकारी मशीनरी की नींद उड़ी हुई है। सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश हो रगी है। उधर, बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही आक्रामक रुख अपनाए हुए है। जबकि सीएम धामी ने आज ही कहा कि वे स्वंय चारधाम यात्रा की निगरानी कर रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन उपलब्धता की जांच करने के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू करें तीर्थयात्री

-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ एडवाइजरी का करें अनिवार्य रूप से पालन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने देश भर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा आरंभ करने से पूर्व अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद एवं सुरक्षित हो सके इसके लिए विभिन्न धामों की वहन क्षमता के अनुरूप रजिस्ट्रेशन की सीमा तय की गई है। तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता की जांच करने के बाद ही यात्रा आरंभ करें। इसके साथ ही सभी यात्रियों को चार धाम यात्रा हेतु प्रस्थान के पूर्व हेल्थ एडवाइजरी का अध्ययन एवं अनुपालन करने की हिदायत दी गई है।

पर्यटन विभाग ने प्रदेश में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की एक निश्चित सीमा निर्धारित की है। बिना रजिस्ट्रेशन कराये उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन उपलब्ध ना होने की दशा में ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी। विभाग ने यह भी कहा है कि तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नियत तारीख पर ही यात्रा आरंभ करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे। साथ ही रहने के लिए होटल आदि की बुकिंग भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही करें।

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने कहा है कि जिन तिथियों में निर्धारित सीमा तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके लिए कोशिश कर रहे तीर्थयात्रियों को अगली उपलब्ध तिथियों पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करते समय श्रद्धालु उपलब्धता की जांच करने के बाद ही अपना टूर प्लान करें। यात्रा के लिए पंजीकरण registrationandtouristcare.uk.gov.in पर कराया जा सकता है। ज्ञात हो कि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के पर्यटकों को चार धाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

विभाग का कहना है कि चारधाम की यात्रा पर आने से पूर्व तीर्थयात्रियों को अपने स्वास्थ्य की पूर्ण जांच करानी चाहिए ताकि उन्हें ऊंचे हिमालय क्षेत्र की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं। इनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है। इन स्थानों पर तीर्थयात्री अत्यधिक ठंड, कम आद्रता, अत्यधिक अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं। तीर्थयात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। यह उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया अकाउंट सहित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uttarakhandtourism.gov.in पर भी उपलब्ध है। विभाग ने यात्रियों को यात्रा शुरु करने से पहले हेल्थ एडवाइजरी पढ़ने की सलाह दी है।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर दी जा रही आक्सीजन

उत्तरकाशी । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आ रहें तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य चेकअप निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम पैदल जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑक्सीजन को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए पैदल मार्ग पर भी कई यात्री प्रतीक्षालयों में पोर्टबल ऑक्सीजन सिलेंडर,आवश्यक उपकरण के साथ डॉक्टर तैनात है। जो यात्रियों का ऑक्सीजन लेवल माप रहें है,जिन्हें सांस लेने में हल्की परेशानी आ रही है उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर नियमित स्वच्छता बनाएं रखने के निर्देश दिए गए है। शौचालयों में पानी की उपलब्धता एवं पीने के पानी की आपूर्ति बनाएं रखने को कहा गया है। सभी यात्रा मजिस्ट्रेटों को यात्रा व्यवस्थाओं सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिए है।

वाहनों की जांच हो लेकिन जाम न लगे- रणवीर चौहान

परिवहन आयुक्त रणवीर चौहान ने रविवार को यात्रा चेक पोस्ट भद्रकाली का निरीक्षण किया । भद्रकाली चेक पोस्ट पर गंगोत्री और यमुनोत्री जा रहे व्यावसायिक यात्री वाहनों को ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच के लिए रोका जाता है। भद्रकाली से बद्रीनाथ- केदारनाथ हाईवे के वाहन भी होकर गुजरते हैं। वाहनों की भारी भीड़ के कारण आज अत्यधिक जाम की स्थिति थी। परिवहन आयुक्त ने चेकपोस्ट प्रभारी को निर्देश दिए गये कि वाहनों की जांच इस प्रकार की जाय कि जाम की स्थितियां उत्पन्न न हों। वाहनों के ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की फ़ोटो खींच ली जाय व वाहनों को जाने दिया जाय। वाहनों की प्रविष्टि बाद में की जाय। साथ ही उनके द्वारा भद्रकाली चेकपोस्ट को भद्रकाली – नरेंद्रनगर मार्ग पर अन्यत्र स्थान्तरित करने हेतु स्थान को चिन्हित करने हेतु भी निर्देश दिए गए ।। निरीक्षण के समय संयुक्त परिवहन आयुक्त एस0के0 सिंह, आर0टी0ओ0 प्रशासन देहरादून डी0सी0 पठोई, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन ऋषिकेश अरविंद पांडेय, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन ऋषिकेश मोहित कोठारी, ए0आर0टी0ओ0 टिहरी चक्रपाणि मिश्र उपस्थित थे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पहुंचे यात्रियों की संख्या

दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 15 मई शाम तक 136972

•श्री बदरीनाथ धाम 15 मई शाम 4 बजे तक- 14479

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 15 मई तक -181120
• श्री केदारनाथ धाम 15 मई शाम 4 बजे तक 11976

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 318092

नोडल अधिकारी को उप जिला मजिस्ट्रेट पद पर किया तैनात


देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा के संचालन एवं ऋषिकेश में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी को उप जिला अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती के आदेश किए हैं।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश/नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे यात्रा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण, संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को सुलभ बनाने, ड्यूटी पर तैनात संबंधित विभागीय कार्मिकों को यात्रा व्यवस्था को सुचारू बनाने के तथा यात्रियों की समस्या का समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Pls clik

दुखद- पाबौ में गुलदार ने महिला को बनाया शिकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *