दिल्ली लौटकर पीएम मोदी ट्वीट के जरिये सीएम धामी को दे गए शाबासी

ट्वीट में देवभूमि यात्रा को बताया यादगार. बद्री-केदार यात्रा में पीएम मोदी ने सीएम धामी से कई मुद्दों पर लिया फीडबैक

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने बद्री-केदार धाम की हालिया सफल यात्रा को यादगार बताया। शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये एक 3 मिनट 55 सेकेंड का वीडियो भी साझा किया।

संपादित वीडियो में दोनों धामों में की गई पूजा के अलावा माणा गांव की जनसभा व विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए पलों की झलकियां पेश की गई है। माणा गांव में महिला स्वंय सहायता समूह के उत्पादों के अवलोकन के साथ ही केदार धाम में मजदूरों से बातचीत को भी ट्वीट वीडियो में मुख्य जगह दी गयी है।

पीएम मोदी के इस ट्वीट को सीएम धामी सरकार के लिए धनतेरस के गिफ्ट माना जा रहा है। मोदी के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि सरकार अपने नेता की कसौटी पर ठीक काम कर रही है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी के बद्री केदार धाम के विस्तृत वीडियो ट्वीट को हजारों लोग रिट्वीट कर चुके हैं। अपनी इस यात्रा में

अपनी इस यात्रा से गदगद पीएम मोदी सार्वजनिक सम्बोधन में सीएम पुष्कर धामी को लोकप्रिय, मृदुभाषी व हँसमुख विशेषणों से नवाज कर भाजपा व विपक्ष को सन्देश देते नजर आए। हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से प्रदेश के अंदर जन्म ले रही कई कहानियों पर भी विराम लगाया।

माणा की जनसभा में पीएम मोदी ने कोविड वैक्सीन के बेहतर उपयोग के लिए धामी सरकार के प्रयासों की विशेष तौर पर सराहना की। यही नहीं, सीमांत इलाकों के विकास को लेकर पीएम व सीएम की लाइन एक ही नजर आयी।

गर्म राजनीतिक माहौल के बीच हुई पीएम की यात्रा

पीएम मोदी की धार्मिक व विकास के मुद्दों से जुड़ी उत्तराखण्ड यात्रा ऐसे समय पर हुई जब प्रदेश में अंकिता हत्याकांड व भर्ती घोटाले से जुड़े मुद्दे से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।

पीएम के दौरे से ठीक पहले भर्ती मामले में संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर व सह प्रचारक देवेंद्र को उत्तराखण्ड से कार्यमुक्त कर दिया गया। इस बीच, धामी मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव की खबरें भी राजनीतिक गलियारों में तैर रही है।

हालांकि, पीएम के दौरे से पहले भाजपा नेता विजयवर्गीय व दुष्यन्त गौतम सीएम धामी के अंकिता हत्याकांड व भर्ती घोटाले में उठाये गए कदम की तारीफ कर गए थे।

पीएम मोदी ने अपने उत्तराखण्ड दौरे पर इन ज्वलन्त मुद्दों पर सार्वजनिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन बद्रीनाथ रात्रि प्रवास के दौरान सीएम धामी से कई बिंदुओं पर फीडबैक लिया।

सूत्रों का कहना है कि सीएम धामी ने इन प्रकरणों पर हुई अब तक कि कार्रवाई के अलावा, मंत्री; विधायकों की परफार्मेन्स व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की तस्वीर भी पेश की। गौरतलब है कि पीएम की यात्रा को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु व शासन से जुड़े अधिकारियों ने विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर विशेष होम वर्क किया था।

केदार धाम के पास 18 अक्टूबर को गरुड़चट्टी में हुए दर्दनाक हेलीकाप्टर हादसे के बाद पीएम मोदी के उत्तराखण्ड आगमन और प्रस्थान के बाद राजनीतिक व सरकारी अमले ने उनके ताजे ट्वीट के बाद चैन की सांस ली है।

21 अक्टूबर को बद्री-केदार में दर्शन के बाद पीएम मोदी शनिवार की सुबह 9 बजे दिल्ली रवाना हो गए। जाते वक्त सीएम धामी ने पीएम मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई व ब्रह्मकमल टोपी भेंट की।

मौजूदा समय में राजनीतिक व प्रशासनिक मोर्चे पर विभिन्न स्तरों पर जूझ रहे सीएम पुष्कर धामी के लिए पीएम मोदी का लगभग 4मिनट का वीडियो ट्वीट गहरा सुकून दे गया। ट्वीट में पीएम मोदी ने मौजूदा यात्रा को अविस्मरणीय करार देकर सीएम धामी व अफसरों को शाबासी दे गए…

Pls clik-पीएम मोदी की बद्री केदार यात्रा

PM MODI- पीएम मोदी ने 3400 करोड़ का बार्डर दीवाली गिफ्ट दिया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare