आदि शंकराचार्य ने भारतीय चेतना में प्राण फूंके -मोदी

आगामी दशक उत्त्तराखण्ड के विकास का

आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में रुद्राभिषेक किया

पांच परियोजनाओं का लोकार्पण किया

केदारधाम से अपने पुराने जुड़ाव को याद किया

अविकल उत्त्तराखण्ड

केदारनाथ।

केदारनाथ में पीएम मोदी ने शंकराचार्य के दर्शन की पूर्ण व्याख्या करते हुए कहा कि विकास का आगामी दशक उत्त्तराखण्ड का होगा। अपने लगभग 50 मिनट के धाराप्रवाह संबोधन में देश की संस्कृति, दर्शन व ऐतिहासिकता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड में विकास की नयी इबारत से राज्य की आर्थिकी पहले से अधिक मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने भारत की चेतना में प्राण फूंके। एक समय था जब आध्यात्म धर्म को रूढ़ियों से जोड़कर देखा जाने लगा था। भारत का दर्शन पूर्णता के साथ समाज को देखता है। शंकराचार्य ने पवित्र मठों की स्थापना करें चार धामों की स्थापना की उन्होंने सब कुछ त्याग कर देश समाज वह मानवता के लिए जीने वालों के लिए सशक्त परंपरा खड़ी करी । आज उनके अधिष्ठान भारत और भारतीयता का एक प्रकार से पहचान बने ।

आदि शंकराचार्य व विवेकानन्द ने छोटे से काल खंड में कई युगों को गढ़ दिया।

पीएम ने कहा कि आज के दौर में आदि शंकराचार्य का सिद्धांत और भी प्रासंगिक हो गया है।  तीर्थाटन भारत का साक्षात कराने वाली जीवित परंपरा है। यह आस्था राष्ट्रीय एकता का निर्माण करता है। बाबा केदार के दर्शन से श्रद्धालु एक ऊर्जा लेकर जाता है।

केदार में परंपरा व आधुनिकता के मेल से हुए विकास कार्यों से श्रद्धालुओं व तीर्थ पुरोहितों को सहायता मिलेगी। उन्होंने सीएम धामी, संतो समेत सभी के सहयोग को भी याद किया।

राम मंदिर का निर्माण अयोध्या को उसका गौरव वापस मिल रहा है। काशी विश्वनाथ, सारनाथ, बोध गया में हो रहे कार्यों को भी गिनाया। मथुरा व्रन्दावन की शुचिता के साथ विकास कार्य हो रहे हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। देश नये संकल्प ले रहा है। अब देश बड़े लक्ष्य तैयार करता है। कार्यों में समय की सीमा भी निर्धारित करते हैं। लोगों की आशंकाओं को हम निर्मूल साबित कर समय कर दायरे में विकास कार्य कर थे है। भारत को भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

पीएम ने आग्रह किया कि स्वाधीनता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों के अलावा ऐसे पवित्र स्थानों पर दर्शन के लिए नयी पीढ़ी को लेकर जायँ।

देवभूमि में सरकार विकास के महायज्ञ से जुड़ी है। चारधाम परियोजना से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

केदारनाथ तक केबल कार से जाने के भी प्रयास कर रहे हैं।

हेमकुंड में रोपवे का निर्माण होगा।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग से आर्थिकी सुधरेगी।

देहरादून-दिल्ली हाईवे बनने से समय कम लगेगा

सैकड़ों होम स्टे से रोजगार में वृद्धि होगी।

पिछले सौ साल में जितने यात्री आये उतने आगामी दस साल आएंगे उत्त्तराखण्ड आएंगे।

उत्त्तराखण्ड में महिलाओं की सामर्थ्य को भी याद किया।

राज्य सरकार विकास के कार्यों में जुटी है। पानी और जवानी पहाड़ के काम आएगी। राज्य का पलायन रुकेगा।

यह दशक उत्त्तराखण्ड का है। 2013 की आपदा के बाद विपरीत परिस्थितियों में सभी के सहयोग से पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं।

वीरों की भूमि है। हर घर से सेना में बेटे है। वीर सैनिकों की ताकत बढ़ रही है। सैन्य परिवारों के लिए चार दशक वन रैंक वन पेंशन लागू की गई।

उत्त्तराखण्ड ने कोरोना से जंग में बडी भूमिका निभाई।

बाबा के आशीर्वाद से उत्त्तराखण्ड नयी ऊंचाई को हासिल करेगा।

इससे पूर्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारधाम में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। ब्लैकस्टोन से बनी 13 फीट आदि शंकराचार्य की मूर्ति के सामने शिव मानस मानस पूजा की।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 8.45 पर केदारनाथ मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के गर्भ गृह में विधि विधान से रुद्राभिषेक किया। पीएम 25 मिनट तक गर्भ गृह में रहे।

इग्लू हट से केदारनाथ के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। केदारधाम में चटख धूप खिली रही।

केदारधाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने स्वागत किया। 

केदारधाम में राज्यपाल ले.जनरल.गुरमीत सिंह ,सीएम धामी, सांसद तीरथ सिंह रावत, मंत्री हरक सिंह, धन सिंह ,मदन कौशिक, संत महात्मा स्वामी कैलाशानंद, स्वामी चिदानन्द व मंत्री व सांसद मौजूद थे। संचालन कंचन नेगी ने किया।

3 मई 2017 को पहली बार केदार के साथ जनता को सम्बोधित किया था। पीएम बनने के बाद मोदी पांच बार केदारधाम आ चुके हैं।

Pls clik

राज्यपाल व सीएम धामी ने जवानों के साथ सीमांत माणा में मनायी दीवाली

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *