पहले दिन केदारधाम में उमड़े श्रद्धालु

हेलीपैड से मन्दिर परिसर तक लगी लंबी लाइन

होटल-पार्किंग फुल । तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह। सीएम की मौजूदगी में हेलीपैड पर किस कम्पनी का उतरा हेलीकॉप्टर। हुई नोक झोंक उठे सवाल। सीएम की गर्भ गृह में पूजा करते फोटो पर कांग्रेस बिफरी

देखें, वीडियो और फोटो

अविकल उत्तराखंड

केदारनाथधाम। बाबा केदारधाम में कपाट खुलने के समय 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सुबह कपाट खुलने के बाद देश-विदेश से आये हजारों तीर्थयात्रियों की हेलीपैड से मंदिर प्रांगण तक लंबी लाइन लग गयी।

हेलीपैड से मन्दिर के प्रांगण तक लाइन में लगे श्रद्धालु दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दो साल कोरोना के आतंक में जीने के बाद इस साल रिकॉर्ड तोड़ लोग केदारधाम पहुंचे। पैदल मार्ग से मन्दिर परिसर तक हर हर महादेव व बम बम भोले की गूंज सुनाई दी।

पांच मई की शाम तक सोनप्रयाग व सीतापुर की पार्किंग पूरी तरह फुल हो चुकी थी। चारधाम रूट के सभी होटल व धर्मशाला भी कई दिन पहले ही बुक हो गए थे। इसके बावजूद भी तीर्थयात्रियों की आस्था डिगी नहीं। और हर हर महादेव के उदघोष के साथ पैदल मार्ग से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए निकल पड़े।

तीर्थयात्रियों के दबाव के आगे कई बार व्यवस्था टूटती नजर आयी। लेकिन तमाम कमियों के बावजूद श्रद्धालु पहले दिन भोले बाबा के दर्शन लाभ उठा सके।

देखें वीडियो

देखें वीडियो

सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा में पुराने सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। 3 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं। और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के पट खुलेंगे।

सीएम धामी की सुरक्षा में चूक

केदारधाम। शुक्रवार की सुबह कपाट खुलने के बाद उस समय सरकारी मशीनरी की परेशानी बढ़ गयी जब वीवीआईपी हेलीपैड पर वापसी के लिए खड़े सीएम धामी की मौजूदगी में एक और हेलीकॉप्टर उतर गया। इस हेलीकॉप्टर ने कुछ तीर्थयात्रियों को उतारा और हवा में चक्कर मार वापस चला गया। जबकि उस समय सीएम का हेलीकॉप्टर भी हेलीपैड पर खड़ा था। सभी अधिकारी सीएम को विदा करने के लिए हेलीपैड पर मौजूद थे।

दूसरे हेलीकॉप्टर के अचानक आने से मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। उनकी हेली कम्पनी हेरिटेज के अधिकारियों से तीखी झड़प भी हुई। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर हेरिटेज कम्पनी के मालिक के परिजनों को केदारधाम छोड़ने आया था। सीएम की मौजूदगी में वीवीआईपी हेलीपैड पर दूसरे हेलीकॉप्टर का उतरना सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है। इस पूरे मामले में आपसी सामंजस्य की साफ कमी देखी गयी।सूत्रों के मुताबिक शासन उक्त कम्पनी के खिलाफ एक्शन लेने की भी खबर है।

केदारधाम मंदिर के गर्भ गृह में सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी संग पूजा करते हुए वॉयरल हो रही तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आपत्ति जताई है।

Pls clik- केदारनाथ के खुले कपाट

बाबा केदार के खुले कपाट, 10 हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *