फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने केदारनाथ में पूजा की

अविकल उत्तराखंड

केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को अपने पिता के साथ केदारधाम में पूजा अर्चना की। इस मौके पर बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नेहवाल व उनके पिता का पारंपरिक तरीके से का स्वागत किया।

सायना नेहवाल रविवार की सुबह लगभग 10 बजे केदारधाम पहुंची। साथ में सायना के पिता भी थे। केदारधाम में पूजा अर्चना केबाद लगभग 1 बजे सायना नेहवाल लौट गयीं।

कोरोनाकाल में दो साल चारधाम यात्रा रुकी रही। इस बार कपाट खुलने के बाद तीर्थयात्रियों का सैलाब उत्तराखंड की ओर उमड़ पड़ा। प्रसिद्ध खिलाड़ी नेहवाल के आने से केदारधाम परिसर में मौजूद भक्त भी काफी खुश दिखायी दिए।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 21 मई शाम तक 262015

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 21 मई शायं तक 283188

3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 21 मई तक 160526

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 21 मई तक 120595

•21 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 545203

• मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 281121

21 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 826324 ( आठ लाख छब्बीस हजार हजार तीन सौ चौबीस )

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

Pls clik

कामन सिविल कोड-जल्द गठित होगी उच्चस्तरीय कमेटी -सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *