राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी के अध्यक्ष अंकित व विनय बने महामंत्री

प्रतिभा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी के चुनाव में डा अंकित जोशी अध्यक्ष व विनय थपलियाल महामंत्री चुन लिए गए। ‌‌। राजकीय शिक्षक संघ के आज सम्पन्न हुए चुनावों में एससीईआरटी की कमान दोबारा अंकित और विनय थपलियाल को सौंपी गई। महामंत्री विनय थपलियाल ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी साथी का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश स्तर पर शिक्षकों के समान को बनाए रखने का काम किया जाएगा।

डॉ अंकित जोशी व विनय थपलियाल (टोपी पहने हुए)

प्रतिभा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय प्रतिभा दिवस के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर में
व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल पर एक दिन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।
कार्यशाला का संचालन मुख्य वक्ता के रूप में डा० शची नेगी ने किया। डा० नेगी DIT विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

कार्यशाला में 70 चयनित छात्र- छात्रओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला मुख्यता गतिविधि आधारित थी जिसमे बच्चों ने बढ़- चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत, सबसे अच्छी तीन टीम को ट्रॉफी एवं मैडल भी दिए गए। बेहतरीन तीन प्रतिभागियों, सजल, आंचल एवं हृदेश को इनाम के तौर पर किताबें भेंट की गई। अंत में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।


इस अवसर पर वि० खण्ड शिक्षा अधिकारी नंदानगर, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण व करण सिंह (ब्लॉक कमांडर), देवेंद्र गुसाईं (हल्का सरदार), सादर सिंह (प्रा०र०दल स्वयंसेवक) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में आदर्श पंत (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी) एवं प्रधानाचार्य अ० उ० रा० ई० कॉलेज नंदानगर के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम संपादित किया गया।

Pls clik

फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने केदारनाथ में पूजा की

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *