पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ भी कोरोना की चपेट में, बुधवार को चार मरे,कुल 10886 कोरोना मरीज.

उत्तराखण्ड में नेताओं के लगातार कोरोना की गिरफ्त में आने का सिलसिला जारी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।उन्होंने स्वंय सोशल मीडिया में यह जानकारी दी।

बेहड़ ने कहा कि उनके संपर्क में आये लोग स्वंय को आइसोलेट कर लें।देहरादून से रुद्रपुर लौटने के बाद बेहड़ को बुखार हुआ। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

आज के कोरोना अपडेट का आंकड़ा भी भयभीतकरने वाला है। राज्य में 439 नए मरीज चिन्हित हुए है। लगातार बढ़ती रफ्तार से राज्य में दहशत का भी माहौल पनपता जा रहा है।

पुरोला से भाजपा विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, महामंत्री राजू भंडारी समेत कई पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। सेना के जवानों के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। बहरहाल, उत्तराखण्ड में जिस रफ्तार से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे वो निःसन्देह चिंता की वजह बन गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *