सतपुली-बांघाट के आसमान में भर सकेंगे परवाज़

सतपुली, पौड़ी गढ़वाल

जिलाधिकारी गढ़वाल Dhiraaj Garbyal जी ने कल इस मंच के जरिये एक जनकारी साझा की, कि सरकार शीघ्र ही नयार ( बाल कुंवारी) घाटी के सतपुली- बांघाट में ऐरो-एडवेंचर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी शुरू कर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने को अभिनव प्रयोग करने जा रही है, इस हेतु पैरा-मोटर भी क्रय कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें ख़ुशख़बरी-पर्यटन- अब पौड़ी जिले में होगा हवाई खेलों का धमाल

समूह पलायन एक चिंतन ..! की अवधारणा के तहत शीला-बांघाट में संचालित हो रहे The Camp Golden Mahseer ने इसी परिकल्पना के साथ घाटी में अपनी तरह का नया प्रयोग किया था। इसी कड़ी में कैम्प ने पिछले वर्ष नवम्बर माह मेँ पौड़ी-कांसखेत-सतपुली प्रांतीय राजमार्ग के ढाडूखाल से शीला कैम्प तक पैरा ग्लाइडिंग का सफल ट्रायल भी किया था, इसके पश्चात इसी वर्ष मई माह में कैम्प से खैरासैन तक पैरा मोटरिंग का भी सफल ट्रायल पूरा किया।

अब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में गंभीर प्रयास शुरू किए जाने से हमारे हौसले को भी पंख लग गए हैं।
आशा है जल्द पैरा ग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स और हॉट एयर बलून के विविध रंगों से नयार घाटी का आसमान रंगीन होगा..

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *