अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अब उत्तराखण्ड में बाहरी राज्यों की बसें आएंगी। और उत्त्तराखण्ड से अन्य राज्यों को बसें जाएंगी। मंगलवार 29 सितम्बर से अंतरराज्यीय बसों का आवागमन शुरू हो रहा है।
उत्त्तराखण्ड शासन में सचिव शैलेश बगौली ने सोमवार को इस बाबत आदेश कर कोरोना काल में सरकारी बसों के संचालन के नए नियम जारी किए।
उत्तराखंड सरकार द्वारा गाड़ियों में जो 50% सवारी बैठाने का प्रावधान था वह आज समाप्त हो गया है और कल दिनांक 29 09 2020 से वाहन जितनी सवारी में पास हैं उतनी सवारी बिठा सकते हैं
वह किराया पूर्व की भांति ही लिया जाएगा। यह नियम कल से ही विधिवत लागू होगा सभी लोग नियमों का पालन करें वह कल से किसी प्रकार अधिक किराया ना लें ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245