देहरादून जिले के दो क्षेत्रों नेहरू कॉलोनी व गुमानीवाला, ऋषिकेश को कन्टेमेंट जोन घोषित। 11 मार्च से मसूरी के बार्लोगंज इलाके को भी कंटेन्मेंट जोन बनाया हुआ है।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को देहरादून जिले के दो क्षेत्रों नेहरू कॉलोनी व गुमानीवाला, ऋषिकेश को कन्टेमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्णतः लाॅकडाउन लगा दिया गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। इन क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। कुछ दिन पहले मसूरी के बार्लोगंज को भी कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया था।
रविवार को देहरादून जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मकान नंबर-144 नेहरु काॅलोनी और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में ग्राम गुमानीवाला की गली नम्बर-8 को कन्टेमेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्णतः लाॅकडाउन लगा दिया हैं इस क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। इन क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे।
रविवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 366 केस मिले हैं। देहरादून में सर्वाधिक 167, हरिद्वार में 59, टिहरी गढ़वाल में 54, नैनीताल में 31, यूएस नगर में 20, पौड़ी गढ़वाल में 17, उत्तरकाशी में 6, रुद्रप्रयाग में 4, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 3-3 और बागेश्वर में 2 नए केस मिले।
कोरोना-होली की पूर्व संध्या पर 366 संक्रमित, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
शेष 72 घण्टे में बजट फुल एंड फाइनल, सीएम के साथ बजट बैठक से काटी कन्नी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245