उत्तराखंड की बेटी अंकिता के हत्यारे नहीं बख्शे जाएंगे – बीएल संतोष

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दून पहुंचे, अंकिता की श्रद्धांजलि सभा में लिया हिस्सा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के जबरदस्त उबाल के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड की बेटी के हत्यारों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा । दिल्ली से दून पहुंचे बीएल संतोष ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शासन प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही को संतोषजनक बताते हुए इस पूरी घटना को बेहद दुखदायी बताया । ankita bhandari murder

बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में बी एल संतोष ने दिवंगत अंकिता की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर उन्होंने कहा अमूमन देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध नही घटते हैं, लेकिन हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले ताकि भविष्य के लिए आपराधिक मानसिकता वाले लोगों में भय व्याप्त हो ।

शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि समूचे सूबे के साथ साथ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस दुर्दान्त घटना से दुखी है।

राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दून भाजपा मुख्यालय के परिसर में पार्टी नेताओं के साथ

श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा सांसद व पूर्व सीएम डॉ . रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी,प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, दुर्गेश लाल, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, राम सिंह कैड़ा, श्रीमती शैलारानी रावत, सहदेव पुंडीर, प्रदेश कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, प्रदेश आईटी संयोजक हिमांशु संगतानी, सह संयोजक प्रवीन लेखवार, समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरतलब है कि अंकिता की हत्या को लेकर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल व संगठन सड़क पर उतरे हुए हैं। भाजपा के कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

Pls clik-अंकिता के परिजनों से मिले सीएम धामी

सीएम धामी पहुंचे अंकिता भंडारी के गांव, परिजनों को सांत्वना दी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *