केंद्रीय मदद से जमरानी बांध परियोजना के निर्माण में आएगी तेजी

जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 90:10 के अनुपात में निवेश करेगी केंद्र सरकार। पुनर्वास में भी आएगी तेज

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्ली/देहरादून।केंद्रीय सचिव जल संसाधन, नीति आयोग व केन्द्रीय जल आयोग के अधिकारियों की बैठक में पश्चिम बंगाल, मणिपुर, महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड राज्य की योजनाओं में निवेश की स्वीकृति दी गई।


सचिव सिंचाई हरीश चन्द्र सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को आहूत बैठक में उत्तराखण्ड राज्य की जमरानी बांध परियोजना लागत रु० 2584.10 करोड के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 90ः10 के अन्तर्गत निवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी जाए।

जमरानी बांध परियोजना पर शीघ्र ही पुनर्वास सहित निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किए जायेंगे। परियोजना से 57065 है० अतिरिक्त सिंचाई के साथ-साथ हल्द्वानी शहर को वर्ष 2055 तक 42 एम०सी०एम० पेयजल उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। परियोजना से 63 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। परियोजना को वर्ष 2027 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।


उन्होंने बताया कि परियोजना से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए शीघ्र ही पुनर्वास नीति केबिनेट में स्वीकृति हेतु रखी जाएगी तथा पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन अधिनियम 2013 के प्राविधानों के अनुसार प्रभावित ग्रामवासियों का सम्यक रूप से पुनर्यास किया जाएगा।

Pls clik

धामी मंत्रिमंडल के खास फैसले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *