उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पैनल गठित करने की मांग की
पुलिस मुख्यालय ने मिशन हौसला के तहत किये कार्यों का ब्योरा दिया
उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर 24 मार्च 2021 से दिनांक 21 मई 2021 तक कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु की गई कार्यवाही साथ ही 01 मई 2021 से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला के तहत अब तक आम जनता की सहायता हेतु कृत कार्यों का विवरण
कोरोना से निपटने के लिए विशेषज्ञों के पैनल बनाने की जरूरत बताई
उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों के चार दर्जन से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
देहरादून
उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े चार दर्जन से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर राज्य में कोविड-19 के कारण लगातार बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों, वैज्ञनिकों और विश्लेषकों का एक उच्च अधिकार प्राप्त पैनल गठित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है यह पैनल देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अन्य देशों की स्थिति का अध्ययन करके इससे निपटने की रणनीति बनाकर सीधे मुख्यमंत्री को सौंपे।
वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट व शिक्षाविद अनुराग संगल ने बताया कि शुक्रवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया और
शिक्षकों, व्यवसायियों, उद्योगपतियों, गृहणियों, वकीलों, चार्टर अकाउंटेंट्स, लोक सेवकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों और अन्य नागरिकों की ओर से लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी राज्य में और खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और विश्लेषकों का एक ऐसा पैनल बनाने की सख्त आवश्यकता है, जो विभिन्न माॅडलों का अध्ययन करके रणनीति तैयार करे और अपनी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को सौंपे। इस रिपोर्ट के आधार पर कोविड संक्रमिता की उपचार आदि के व्यवस्था करने के साथ ही वायरस को और अधिक फैलने से बचाने के प्रयास किये जाएं।
पत्र में कहा गया है कि वायरस के लगातार स्वरूप बदलने के नये वेरियंट, नये म्यूटेशन और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उत्तराखंड में आने वाले दिनों के लिए उपचार और बचाव के और पुख्ता प्रयास करने की जरूरत है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उपचार और संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की भी जरूरत है। यह काम तभी संभव हो सकता है, जब विशेषज्ञों का पैनल विभिन्न स्थितियों का अध्ययन करके रणनीति तैयार करें और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस रणनीति को राज्य में क्रियान्वित किया जाए।
हमारे देश के अन्य राज्यों में, यह रणनीतिक प्रतिक्रिया प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों और सक्षम वैज्ञानिकों के आधिकारिक समूह द्वारा विकसित की जा रही है, जो इस महामारी से जीवन बचाने के प्रभावी तरीकों को अमल में लाने के महत्त्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं । पत्र में कहा गया है कि इन सक्रिय उत्तराखंड निवासियों ने देश के जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञों से संपर्क किया है जिनमें उत्तराखंड के लिए असीम प्रेम और इसकी कोविड से सुरक्षा की चिंता है और उनमे से जिन चिकित्सों ने हमारे राज्य के बहुमुखी लाभ के लिए अपनी प्रतिभा, ऊर्जा, समय और अनुभव साझा करने के लिए सहमति व्यक्त की वह है डॉ मैथ्यू वर्गीज, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सेंट स्टीफंस अस्पताल, दिल्ली; पद्म श्री डॉ प्रवीण चंद्रा, कार्डियोलॉजिस्ट, मेदांता, गुड़गांव; प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीन ऑफ एकेडमिक्स, एम्स, ऋषिकेश; डॉ एल एम उप्रेती, पब्लिक हेल्थ प्रैक्टिशनर, अल्मोड़ा; डॉ महेश कुरियाल, न्यूरोसर्जन, सीएमआई, देहरादून एवं डॉ पुनीत त्यागी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, मैक्स, देहरादून ।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में अजय गोयल, अनिल गुप्ता, अनुराग संगल, भरत शर्मा, हरीश विरमानी, कविता ओहरी, मनोज शर्मा, पंकज गुप्ता, राजीव सिंघल, संदीप अग्रवाल, एसके मेहता, विकास दीवान, अंबुज ओबेराय, अंकित अग्रवाल, आशीष गर्ग, दिग्विजय अग्रवाल, हेमंत कुरीच, लोकेश ओहरी, मीनाक्षी गंडोत्रा, प्रवीण चंडोक, रणधीर अरोड़ा, संजय भार्गव, एसके मुखर्जी, विमल किशोर, अमित जैन, अनूप नौटियाल, अश्विरी मिश्रा, दिलीप सिंह, जयराज, मधु वाही, मोनिका नागलिया, राजेश ओबेराय, सचिन अग्रवाल, सर्वप्रिय कंसल, उदित नागलिया, विपिन नागलिया, अनिल अग्रवाल, अनुराधा संगल, अतुल सिंघल, गुलशन खुराना, कंचन सेठ, मधुकर धीमान, प्रो. एमपी जैन, राजीव बेरी, साधना जयराज, सुनील गुप्ता, वत्सला अग्रवाल और विजय वचानी शामिल हैं।
Pls clik
ब्रेकिंग- स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा सभी जिलों में होगी, 28 मई नहीं अब जून में होगी परीक्षा
अब सीएचसी व पीएचसी में भी होगी कोविड जांच, केरल से छह गुना ज्यादा डेथ रेट
आकांक्षा वर्मा यूएस नगर व सीमा विश्वकर्मा अल्मोड़ा की नयी डिप्टी कलेक्टर
अब सीएचसी व पीएचसी में भी होगी कोविड जांच, केरल से छह गुना ज्यादा डेथ रेट
ब्रेकिंग- जाने माने पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा का निधन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245