अविकल उत्तराखंड
लैंसडौन/जयहरीखाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लैंसडौन में राजनीति विज्ञान व इतिहास विभाग के तत्वाधान में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, निबंध के विषय ” भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं की भूमिका ” पर विचार रखते हुए डॉ अजय रावत में बताया कि गाँधी जी के सत्याग्रह व अहिंसा से प्रेरित होकर महिलाओ ने बढ़-चढ़कर राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लिया, डॉ अभिषेक कुकरेती ने बेगम हजरत महल, सावित्री बाई फुले व रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को विस्तार से बताया।
निबंध प्रतियोगिता में में कु0शिवांगी ने प्रथम, कु 0मिसवाह ने द्वितीय व कु 0रेशमा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में कु 0 सिमरन बानो ने प्रथम, कु 0 मिसवाह ने द्वितीय व कु 0फ़ुरक़ाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, छात्र-छात्राओं पर इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ 0 लवली रानी राजवंशी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ 0अजय रावत, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ 0अभिषेक कुकरेती, डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ नेहा शर्मा, डॉ भगवती प्रसाद पंत, डॉ रेखा यादव, डॉ नीना शर्मा, डॉ शिप्रा शर्मा मौजूद थे
Pls clik
पेपर लीक केस- अभियुक्त अभिषेक को लखनऊ से वापस दून जेल भेजा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245