उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण इलाके में सड़कों का उन्नत जाल बिछेगा। राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सड़कों की दशा दिशा सुधारने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा है।
मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र रावत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये चारधाम सड़क परियोजना पर गडकरी से मंथन किया। मुख्यमन्त्री ने कहा कि मार्च में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद से गैरसैंण में मूलभूत सुविधा जुटाना सरकार की प्राथमिकता में है।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भो मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245